गुमला, जुलाई 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। नव भारत साक्षरता अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों के पोषक क्षेत्र में 15वर्ष आयुवर्ग के सभी असाक्षर व्यक्तियों की पहचान के लिए सर्वेक्षण आंरभ करने का निर्देश दिया गया है। डीएसई नूर आलम खां ने दस दिनों के अंदर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही असाक्षरों को स्वयंसेवको के साथ टैग करने के साथ-साथ सभी स्कूलों में जन चेतना केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये है। जन चेतना केंद्र को सुविधा संपन्न बनाने के साथ ससमय साक्षरता कक्षायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। डीएसई ने सर्वेक्षण प्रक्रिया की ऑनलाइन इंट्री करने के साथ जिन क्षेत्र में अब कोई असाक्षर न हो,स्कूल को प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। डीएसई ने 26जुलाई तक सर्वेक्षण पूरा करने के साथ इसी मही...