भागलपुर, जुलाई 24 -- प्रखंड के पुराने डाकघर ईशीपुर की स्थिति पिछले दस दिनों से अस्त-व्यस्त है। यहां 10 दिनों से एक भी काम नहीं हो पा रहा है। जिससे दर्जनों उपभोक्ता बगैर किसी काम को कराए निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। बुधवार को भी ये सभी डाकघर के मुख्य गेट पर हंगामा कर रहे थे। उनलोगों ने बताया कि 10 दिन से घूम रहे हैं न पैसा निकासी हो रहा है और न जमा हो रहा है। बुकिंग भी नहीं हो रही है। पासबुक पर अमाउंट चढ़ाना चाहते हैं। वह भी नहीं हो रहा है तो किस काम का पोस्ट ऑफिस। जबकि कुछ महिलाएं हाथों में बड़े-बड़े लिफाफा लेकर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि हम राखी भेजने आए हैं। रजिस्ट्री, पार्सल करना चाहते हैं। पंकज सिंहा नामक एक युवक ने कहा कि हमें स्पीड पोस्ट करना है। राखी को विदेश भेजना है, लेकिन 10 दिन से घूमकर जा रहे हैं। ऑनलाइन भी कोई काम नहीं हो ...