गुरुग्राम, जुलाई 13 -- Radhika Yadav Murder: राधिका यादव हत्याकांड में उसकी दोस्त हिमांशिका ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भी उसने कई बड़े दावे किए हैं। उसने बताया है कि 10 दिनों से राधिका परेशान थी और उसके पिता उसने मारने की प्लानिंग पिछले तीन दिनों से कर रहे थे। उसने बताया कि अपने ही घर में घुटन महसूस कर रही थी। उसके पिता अपने दोस्तों की बातों में आ गए थे। इसके चलते पिछले 10 दिनों से पिता और बेटी के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था और राधिका इसके चलते काफी परेशान भी रह रही थी। खुद को राधिका की बेस्ट फ्रेंड बताने वाली हिमांशिका नाम की लड़की ने अपने पहले वीडियो में बताया था कि कैसे राधिका के घर पर रोकटोक थी। उसके छोटे कपड़े पहनने, लड़कों से बात करने पर शर्मिंदा किया जाता था। अब उसने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें उसने दाव...