समस्तीपुर, फरवरी 26 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस स्टैंड के पास से गायब हुई एक नाबालिग किशोरी के अपहरण की आशंका को लेकर उसकी मां बीते 10 दिनों से पुलिस थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस के द्वारा उसे कभी मुफस्सिल थाना तो कभी नगर थाना जाने का सुझाव दिया जा रहा था। शिकायत मिलने पर एसपी अशोक मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। बता दें कि बीते 15 फरवरी की शाम नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस पड़ाव से 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जाने को निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। इसको लेकर उसकी मां ने नगर थाने में आवेदन देकर कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी के लालबाबू साह के पुत्र अंकित कुमार को आरोपित किया था। इस बीच महिला को कभी मुफस्सिल थाना ...