बहराइच, सितम्बर 27 -- तेजवापुर, संवाददाता। गोपचंदपुर गांव में पिछले दस दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने के विरोध में ग्रामीणों ने तेजवापुर पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली नहीं आ रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। पैसों की मांग करने का भी आरोप है। दस दिनों से बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। लोग बीमार हो रहे हैं। भेड़िया प्रभावित होने के कारण रात में सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने देर रात तक प्रदर्शन जारी रखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। हालांकि, कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रा...