गुमला, जुलाई 5 -- रायडीह, प्रतिनिधि । रायडीह प्रखंड स्थित पीबो पंचायत के 12 गांव पिछले 10 दिनों से अंधेरे में डूबे हुए हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और तेज आंधी-तूफान के कारण पीबो और बेरी टोली स्थित चार बिजली खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे 11 हजार वोल्ट की तार टूट कर गिर गई है। इससे मरदा, बेरी टोली, लौकी, जमगाई, गोसाईकोना, करमटोली, झटनी टोली समेत कई गांव-टोले पूरी तरह अंधेरे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल चार्ज करने की भी समस्या बन गई है। केरोसिन की कमी के चलते लोग मोमबत्ती के सहारे रात गुजार रहे हैं।ग्रामीण बिजली विभाग से मांग कर रहे हैं कि बिजली पोल और तारों की मरम्मत कर आपूर्ति को तत्काल बहाल किया जाए। बरसात के मौसम में कटे हुए तारों से करंट लगने का खतरा भी बना हुआ है, जिससे लोग डरे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...