जमशेदपुर, जुलाई 28 -- बोड़ाम बीडीओ किकू महतो ने शनिवार को एई, जेई और पंचायत सचिवों के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत लंबित अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बोंटा, पातीपानी और डांगडुंग गांव में आदिम जनजाति समुदाय बिरहोर, पहाड़िया और सबर जाति के लाभुकों को आगामी 10 दिनों के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने लाभुकों से पूछा कि दो लाख की योजना में तीन किस्तों में अब तक 1.80 लाख रुपये दिए जाने के बावजूद आवास निर्माण अधूरा क्यों है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि तय समय सीमा में काम पूरा नहीं होने पर संबंधित लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में बोड़ाम प्रखंड की 12 पंचायतों के विभिन्न गांवों में 1400 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है। इनमें से अधिकांश आवास पूरे ...