गढ़वा, मार्च 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति परिवार को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के उदेश्य से उनके हक और अधिकार दिलाने को लेकर जहां सरकार गंभीर है, ठीक उसके विपरीत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी रवैये के कारण मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ जरूरत मंद को नहीं मिल रहा है। मंगलवार दोपहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव अस्पताल के कार्यालय में आवेदन लेने पहुंचे थे। उस दौरान बड़ा बाबू कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही बड़ा बाबू को 50-60 आवेदन प्रभारी से हस्ताक्षर के लिए देकर गये थे, ताकि आदिम जनजाति परिवार को कल्याण विभाग से मिलने वाला लाभ मिल सके। उसके बाद भी अब तक उसपर हस्ताक्षर नहीं कराया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा जब भी अस्पताल मे...