बगहा, जनवरी 25 -- नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रविवार को नरकटियागंज जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित शौचालय की दुर्दशा देखकर बिफर पड़े। उन्होंने 10 दिनों के अंदर उक्त शौचालय की नियमित साफ-सफाई एवं स्टाफ की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं शौचालय के समीप परित्यक्त भवन को देखकर उन्होंने तोड़ने का आदेश दिया। कहा कि रेल यात्रियों को शौचालय को लेकर कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। डीआरएम ने जंक्शन परिसर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए आधा दर्जन कार्यालयों की जांच की। वहीं गति-शक्ति योजना के तहत हो रहे प्रशासनिक भवन निर्माण की जांच का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत हो रहे इस काम म...