लातेहार, अप्रैल 21 -- बेतला प्रतिनिधि। बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज के आदेश के 10 दिनों बाद भी रोजगार सेवकों ने निर्देशित पंचायतों में अपना प्रभार एक-दूसरे को नहीं सौंपा है। इससे पंचायतों का विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित है। मालूम हो कि बीडीओ ने मनरेगा संचालित योजनाओं को सुचारू ढंग से निष्पादन करने को लेकर अपने कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक सं- 635 दिनांक 11/04/2025 के द्वारा प्रखंड के रोजगार सेवकों का बड़े पैमाने पर फेर-बदल किया था। वहीं सभी रोजगार सेवकों को तत्काल प्रभाव से 24 घंटा के अंदर एक-दूसरे को प्रभार सौंपने का सख्त निर्देश दिया था। पर आदेश के 10 दिनों बाद भी सभी रोजगार सेवक अपने पंचायतों में पूर्ववत जमे हैं। इससे लोगों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। वहीं कुछ रोजगार सेवकों ने दबी जुबान से स्थ...