मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 10 दिन के भीतर जर्जर स्कूल भवन का प्रांगण खाली होगा। रविवार को हिन्दुस्तान ने जीर्ण छत-छप्पर से टपकते पानी के नीचे चल रही कक्षा की पड़ताल करते खबर छापी थी। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने शुक्रवार को इसको लेकर आदेश जारी किया। डीईओ ने प्राथमिक से लेकर प्लस-2 तक के सभी हेडमास्टर को निर्देश दिया है कि इस पर उचित पहल करें। डीईओ ने कहा कि निरीक्षण में यह देखा जा रहा है कि अभी भी जर्जर भवन है जो मनमानी और लापरवाही दिखाता है। सभी हेडमास्टर जर्जर और परित्यक्त भवन और कमरे को जुड़वाएंगे। जेई से संपर्क कर हेडमास्टर जर्जर भवन में लगे सामग्री का मूल्यांकन कराएंगे और नियमानुकूल तोड़ते हुए प्रांगण को खाली कराएंगे। आगे निरीक्षण में अगर ऐसा कुछ भी मिलता है तो हेडमास्टर पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...