नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली धमाके मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी आमिर राशिद अली को दस दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। एनआईए ने राशिद को सोवार को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उम उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। एनआईए की जांच से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आरोपी ने कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी। आमिर उस कार की खरीद में मदद करने के लिए दिल्ली आया था जिसका इस्तेमाल अंततः विस्फोट करने के लिए एक वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के रूप में किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...