दुमका, अगस्त 21 -- दुमका, प्रतिनिधि 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका द्वारा आर्चरी एकेडमी एवं खेल स्टेडियम में 10 दिनों का कैंप में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की 13 एनसीसी कैडेट्स भाग लेने के लिए स्कूल से रवाना हुई। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, , प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, एसकेएसएसएस के प्राचार्य देबोप्रिय मुखर्जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सारे कैडेट्स को कैंप में भाग लेने के लिए ढेरों शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत ने छात्रों के लिए एनसीसी का महत्व एवं कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...