सीतामढ़ी, मई 20 -- सीतामढ़ी। जिले के पुलिस कप्तान अंमित रंजन लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर लगातार शिकंजा कस रहे है। साथ ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी कर रहे है। एसपी ने बार-बार निर्देश के बावजूद अप्रैल माह का मासिक कार्य विवरणी जमा नही करने पर सोमवार को जिले के 10 थानाध्यक्षों समेत कुल 106 पुलिसकर्मियों का अप्रैल माह का वेतन जप्त कर दिया है। एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में लापरवाही, गैर-जवाबदेही और निर्देशों की अनदेखी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, हर माह की पांच तारीख तक सभी थाना, ओपी और अन्य इकाइयों के पुलिस पदाधिकारियों को मासिक कार्यविवरणी जमा करना है, इसके बावजूद यह रिपोर्ट कुछ पुलिस पदाधिकारियों को छोड़कर अन्य लोगों ने जमा नही किया है। हालांकि, बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद भी अध...