आगरा, जुलाई 20 -- कावेरी कौस्तुभ एवं नील फ्लोरेंस सोसाइटी परिसर के 10 उभरते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने रविवार को जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें दर्शनी पोरवाल (ब्लू वन बेल्ट), गार्गी शर्मा व कृष्णा अग्रवाल (ब्लू बेल्ट), विवान कपूर व प्रीओम पांडेय (ग्रीन वन बेल्ट), आयुष कुमार, ज्ञाना अरोरा व आरोही गुप्ता (ग्रीन बेल्ट), निहित शर्मा व ईशा सेठी (यलो बेल्ट) रहे। इन्हें 5 डान ब्लैक बेल्ट धारक व अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा ने बेल्ट पहनाई। इस अवसर पर डॉ. एमसी शर्मा, संगीता शर्मा, प्रदीप गौर, डिंपल अरोड़ा, जया पम्बू, अंकिता तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...