मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिविर लगाकर 10 दिसंबर तक विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पर वेतन निर्धारण किया जाएगा। मंगलवार को वीसी के माध्यम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को इसका निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि छह दिसंबर तक सभी शिक्षकों का नए वेतन के आधार पर नवंबर महीने का भुगतान कर दिया जाए। ऐसा नहीं करने वाले जिले के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विशिष्ट शिक्षकों के एरियर भुगतान को लेकर भी निर्देश दिया गया है। एरियर के भुगतान के लिए विशिष्ट शिक्षक हेडमास्टर से हस्ताक्षर करा छह दिसंबर तक उसे बीईओ को उपलब्ध कराएंगे। लेखापाल से इस संबंध में उन्हें प्राप्ति रसीद भी लेनी है। विशिष्ट शिक्षक वेतन निर्धारण के लिए अपनी सेवा पुस्तिका पर पांच दिसंबर तक ...