गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने शुक्रवार को देवरिया बाईपास स्थित आवासीय योजना पाम पैराडाइज के एलआइजी और ईडब्लूएस फ्लैट शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने दीवारों के पेंट समेत बचे हुए सभी छोटे, बड़े काम 10 अगस्त तक पूरे करने के निर्देश दिए। फिलहाल योजना के तहत फ्लैट का पंजीकरण 14 अगस्त तक किए जा सकेंगे। शुक्रवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने सचिव पुष्पराज सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ पाम पैराडाइज में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उनके साथ ऐश्प्रा समूह के निदेशक अतुल सराफ भी उपस्थित रहे। अब तक पंजीकरण के लिए एलआइजी की तुलना में ईडब्ल्यूएस के फ्लैटों की मांग ज्यादा है। पंजीकरण शुरू होने के 10 दिन के भीतर करीब 250 आवेदन आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...