नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Bonus Share: बेस्ट एग्रो लाइफ लिमिटेड (Best Agro Limited) ने शेयरों को बांटने और बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 500 रुपये से कम का है। यह भी पढ़ें- जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकते हैं यह 5 बड़े IPO, Rs.18000 करोड़ जुटाने की तैयारी10 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए फेस वैल्यू एक रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बता दें, दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जन...