नई दिल्ली, जनवरी 6 -- स्मॉलकैप कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 451.90 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर 8.68 पर्सेंट की तेजी के साथ 432 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डबल गिफ्ट देने जा रही है। बेस्ट एग्रोलाइफ, पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी है। बोनस शेयर देने के साथ स्टॉक स्प्लिट कर रही कंपनीस्मॉलकैप कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। साथ ही, कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर रही है। बेस्ट एग्रोलाइफ अपने शेयरधारकों ...