नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- मल्टीबैगर कंपनी ए-1 लिमिटेड (पहले नाम ए-1 एसिड लिमिटेड) अपने शेयरधारकों को डबल गिफ्ट देने जा रही है। ए-1 लिमिटेड अपने शेयर का बंटवारा करने के साथ ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। ए-1 लिमिटेड 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी। ए-1 लिमिटेड इससे पहले अगस्त 2021 में भी अपने शेयरधारकों को 3:20 के रेशियो में बोनस शेयर दे चुकी है। ए-1 लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 साल में 2700 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 10 टुकड़े में बंट रहा है मल्टीबैगर शेयरमल्टीबैगर कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) अपने शेयर का भी बंटवारा कर रही है। ए-1 लिमिटेड अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांट रही है। यानी, कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1-1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शे...