नई दिल्ली, मई 1 -- टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट ने पिछले 10 साल में लोगों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। ट्रेंट ने इस अवधि में अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा है और 1 लाख रुपये के निवेश को 43 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। टाटा ग्रुप की इस रिटेल कंपनी के शेयर इस अवधि में 118 रुपये से बढ़कर 5100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ट्रेंट ने पिछले दिनों ही अपना मार्च 2025 तिमाही का नतीजा पेश किया है, कंपनी का मुनाफा 55 पर्सेंट घटा है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का भी ट्रेंट पर दांव है। 1 लाख रुपये के बना दिए 43 लाख रुपये से ज्यादाटाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर 8 मई 2015 को 117.86 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय 1 लाख रुपये से ट्रेंट के शेयर खरीदे होते तो उसे कंपनी के 848 शेयर मिले। ट्रेंट के शेयर 30 अप्रैल 2025 को बीएसई...