नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Stock Split: वेबसोल एनर्जी सिस्टम शेयर (Websol Energy System) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 1,343 रुपये पर आ गए। इसमें मामूली तेजी थी। सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। इस फैसले के तहत शेयर का फेस वैल्यू Rs.10 से घटाकर Rs.1 कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस कदम से शेयर ज्यादा सस्ते और किफायती हो जाएंगे, जिससे आम और छोटे निवेशक भी आसानी से इसमें निवेश कर सकेंगे।6,000% से अधिक चढ़ गया शेयर पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनियों में शामिल रही है। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में 6,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 19 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई। ऐसे म...