गुमला, जून 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 10 जून को आयोजित संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर रविवार परिषदन भवन सभागार में समन्वय समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चैतु उरांव ने की। उन्होंने कहा कि यह रैली सरना धर्म कोड,वक्फ बिल संशोधन, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और संविधान पर हो रहे हमलों के विरोध में निकाली जा रही है। जिला अध्यक्ष उरांव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संविधान प्रदत्त अधिकारों को कमजोर करने और बोलने की स्वतंत्रता को छीनने का प्रयास कर रही है। दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण को समाप्त करने की मंशा दिखाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इडी,सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं की स्वतंत्रता खत्म कर उन्हें राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है।नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल ग...