नई दिल्ली, जून 7 -- IPO News updates: अगले हफ्ते 10 जून को Jainik Power and Cables IPO खुलने जा रहा है। कंपनी का यह आईपीओ 12 जून 2025 तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 51.30 करोड़ रुपये है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 46.63 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के इश्यू के विषय में - यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलानक्या है प्राइस बैंड? Jainik Power and Cables IPO का प्राइस बैंड 100 रुपये से 110 रुपये है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, स्काईला...