जामताड़ा, मई 14 -- 10 जून के बाद अपलोड नहीं होगा बैकलॉग : बीटीटी कुंडहित, प्रतिनिधि। एसटीटी, बीटीटी व साहिया साथियों की बैठक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में हुई। जिसमें मुड़ाबेड़िया तथा बनकाठी की सहियाएं भी उपस्थित रहीं। इस दौरान सहियाओ के गतिविधियों की मासिक समीक्षा की गई। वहीं पीएलए बैठक के साथ-साथ परिवार सर्वे, योग्य दंपति सर्वे के डाटाओ के शत प्रतिशत ऑनलाइन अपलोड करने को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि ऑनलाइन अपलोड प्रक्रिया के तहत बने बैकलॉग को अपलोड करना है इसके लिए 10 जून की तिथि अंतिम तिथि के तौर पर 10 जून की तिथि निर्धारित की गई है बताया गया की 10 जून के बाद बैकलॉग को अपलोड नहीं किया जा सकेगा सैया साथियों को अपने-अपने अधीनस्थ सहयोग को सूचित कर 10 जून से पहले लंबित बैकलॉग को अपलोड करवाना सुनिश्च...