मेरठ, जुलाई 7 -- कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। 10 जुलाई से एनएच-58 पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा, हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 14 जुलाई से होगा। इस दौरान अलग-अलग रूट पर आने वाले वाहनों को आगे भेजने के लिए वैकल्पिक मार्गों की गाइडलाइन जारी की गई है। मेरठ में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। डायवर्जन को उत्तराखंड, दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पुलिस के समन्वय बनाया है, ताकि सही तरीके से वाहनों को आगे निकाला जा सके। भारी वाहनों के लिए 10 जुलाई से यह रहेगी व्यवस्था - अंबाला-यमुनानगर से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन अंबाला यमुनानगर चौकी कलानौर, चौकी शाहजहांपुर सरसावा से एनएच-344 बाईपास होते हुए छुटमलपुर से जाएंगे। इसके बाद वाहन चौकी मोहंड थाना बिहारीगढ़ से चौकी आशारोडी होते हुए उत्तराखं...