बलिया, जून 22 -- बलिया। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को 10 जुलाई तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं तथा 21 किग्रा चावल दिया जायेगा। पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल उपलब्ध कराया जायेगा। जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो अंत्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अप्रैल, मई व जून के सापेक्ष तीन किलो चीनी प्रति कार्ड 18 रुपये की दर से दिया जायेगा। उनका कहना है कि जिस कार्ड धारक का अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जायेगा उसे मोबाइल ओटीपी आधारित प्राक्सी के जरिये 10 जुलाई को आनाज वितरित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...