हरिद्वार, जून 27 -- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने शुक्रवार को निर्माणाधीन नए चंडीघाट पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने एनएचएआई नजीबाबाद के साइट इंजीनियर को आठ जुलाई तक पुल का रोड सेफ्टी ऑडिट पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ मेले से पहले 10 जुलाई तक पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने शुक्रवार को भूपतवाला के निजी रिसॉर्ट में मुख्य सचिव आनंद वर्धन के साथ बैठक की। बैठक के बाद एनएचएआई के अध्यक्ष ने चंडीघाट चौक में गंगा के ऊपर पुराने पुल के पास निर्माणाधीन करीब 1150 मीटर लंबे नए पुल के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष एनएचएआई ने अधिकारियों को हाईवे और पुल के निर्माण काम में गुणवत्...