शामली, जुलाई 9 -- मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्याय योगी चेतना मंच सेवा समिति संगठन के पदाधिकारियो की मीटिंग मौहल्ला अटल विहार शामली में नगर अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के आवास पर हुई। मीटिंग में 10 जुलाई को महायोगी गुरूगौरक्ष नाथ की भव्य शोभायात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता अशोक उपाध्याय व संचालन नगर अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया। मीटिंग में निर्णय हुआ कि 10 जुलाई को शामली में शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जबकि सुबह 10 बजे गांव भिक्की देह में महायोगी गुरूगौरक्ष नाथ की मूर्ति स्थापना की परिक्रमा यात्रा निकाली जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि शोभायात्रा शिव गोरखनाथ मंदिर रेलपार से बुढ़ाना रोड बाईपास हनुमान धाम होते हुए, शिव चौक, गुरुद्वारा से पंजाबी रघुनाथ मंदिर पर संपन्न होगी। जिसमें सभी भाग ले। इस अव...