हापुड़, जुलाई 7 -- 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध ब्रजघाट गंगा तट समेत पूठ और खादर क्षेत्र के कच्चे घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। लोग गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे और अपने-अपने गुरुओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पालिका प्रशासन और स्थानीय पुलिस स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुट गई है। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि पंचांग के अनुसार जुलाई की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 10 जुलाई की रात 1:36 बजे होगी और इसका समापन 11 जुलाई रात 2:06 बजे होगा। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म में गुरु के महत्व को रेखांकित करने वाला प्रमुख पर्व है। इस दिन शिष्य अपने गुरु को दान-दक्षिणा अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्...