मुंगेर, जुलाई 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। आगामी 10 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर इकाई की ओर से एबीवीपी के 77वे स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य पर नगर के एचएस कॉलेज, राजकीय 2 उच्च विद्यालय, आरएसके उच्च विद्यालय, एनएस कॉलेज के साथ अन्य शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रहे सैंकड़ों छात्र छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीयन और इसकी सफलता को लेकर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने बताया देश का अग्रणी छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद की ओर से पिछले 4 वर्षों से लगातार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए नगर मंत्री सौरभ झा ने बताया कि ...