मुंगेर, जनवरी 9 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में जारी शीतलहर और सुबह-शाम के समय लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए डीएम निखिल धनराज ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां 9 और 10 जनवरी 2026 तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है। इसमें प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। वहीं कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाएं शीतलहर को देखते हुए सीमित समय में संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक पूरी सावधानी के साथ किया जाएगा। हालांकि मिशन दक्ष तथा प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है। इसके...