बक्सर, मई 26 -- 26 से 28 मई तक चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान नगर परिषद के ईओ द्वारा प्रत्येक शिविर का किया गया निरीक्षण फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड और वंदन कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नप द्वारा योजना को सफल बनाने के लिए 10 जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कर्मी नागरिकों का कार्ड बनाने में सहयोग कर रहे हैं। नप ईओ मनीष कुमार व चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि शिविर को सफल बनाने और कार्ड से वंचित लोगों को इसके लिए उत्प्रेरित भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वार्डवार शिविर आयोजि...