रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच ने केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) प्रशासन की ओर से 10 छात्रों को आगामी सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने के निर्णय को पूरी तरह से एकपक्षीय, अलोकतांत्रिक और दमनकारी, बताया है। छात्र नेता अभिषेक झा ने कहा कि जिन छात्रों को दंडित किया गया, वे लंबे समय से महिला सुरक्षा, छात्रवृत्ति, छात्रसंघ गठन, वाई-फाई और बुनियादी सुविधाओं की मांग करते रहे हैं। सीयूजे प्रशासन का यह निर्णय बिना किसी कारण बताओ नोटिस, जांच या सुनवाई के लिया गया है। मंच ने मांग की कि रजिस्ट्रेशन से वंचित सभी 10 छात्रों का नाम तत्काल प्रभाव से पुनः बहाल किया जाए। छात्र आंदोलनों और प्रदर्शन पर प्रतिबंध संबंधी तुगलकी आदेश तत्काल निरस्त किया जाए। छात्रहित के मुद्दों पर संवाद पुनः स्थापित करते हुए समावेशी और पारद...