समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- दलसिंहसराय। अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में दस चिकित्सकों के भरोसे करीब दस हजार से अधिक मरीजों का इलाज होता है। हालांकि यहां उपलब्ध सुविधाएं अधिकांश मरीजों मिल रही हैं। लेकिन अभी कई सुविधाएं अस्पताल में नहीं है। इससे मरीज परेशान होते हैं। अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही मिल रही है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के नहीं रहने से अन्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पाती है। इसी प्रकार हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं रहने से सम्बंधित सभी मरीजों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। हाल में अस्पताल में मरीजों को ईसीजी जांच की सुविधा भी मिलने लगी है। आंख जांच एवं मुफ्त में चश्मा देने की सुविधा है। लेकिन नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। अस्पताल में घोषित 93 प्रकार की जांच में से 64 प्रका...