भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के दक्षिणी इलाके में सिंकदपुर जोनल कार्यालय से मिरजानहाट मुख्य मार्ग तक चल रहे नाला निर्माण में बाधा बन रहीं पक्की सीढ़ियों पर सोमवार को नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने कार्रवाई की। लगभग 10 घरों की पक्की सीढ़ियों को तोड़कर हटाया गया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि कई मकान मालिकों ने सड़क सीमा का अतिक्रमण कर पक्की सीढ़ियां बना ली थीं, जिससे नाला निर्माण रुक गया था। टीम ने अवरुद्ध स्थानों को खाली कराकर निर्माण का रास्ता साफ किया। जयप्रकाश यादव ने इस मार्ग के सभी घर मालिकों को अंतिम चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द अपनी अतिक्रमित सीढ़ियां और निर्माण सामग्री खुद ही हटा लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर निगम को जेसीबी लगाकर तोड़फोड़ करनी पड़ी, तो अतिक्रमणकारी से भारी जुर्माना वसूल...