शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- तिलहर। एक सीमेंट फैक्ट्री की बिजली लाइन डालने को लेकर काटी गई बिजली सप्लाई बिजली उपभोक्ताओं को 10 घंटे बाद भी नहीं मिल सकी। लगातार दो दिनों से हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा है। रविवार को 132 पावर हाउस से सीमेंट फैक्ट्री की बिजली लाइन डालने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का शटडाउन लिया गया था। शाम 7:30 बजे तक बिजली सप्लाई चालू नहीं होने पर बिजली उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया और तमाम बिजली उपभोक्ता पावर हाउस पर पहुंच गए। उन्होंने पावर हाउस पर किसी भी अधिकारी के नहीं मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों से कड़ी नाराजगी जताई। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा 4 बजे तक बिजली सप्लाई काटे जाने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन शाम 7:30 बजे तक बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई। बिजली सप्...