देवरिया, मई 28 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग का नगरीय क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में 10 घण्टे बिजली गुल होने से गर्मी व उमस से उपभोक्ता परेशान रहे। तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत नगर पंचायत तरकुलवा व पथरदेवा सहित लगभग 250 गांवों की बिजली मंगलवार की शाम को 7 बजे कटी और भोर में तीन बजे तक गुल रही। उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को घरों की छतों और बाहर टहल कर रात गुजारनी पड़ी। नगर पंचायत क्षेत्र के गांवों में भी पूरी रात आपूर्ति ठप रही। सुबह तीन बजे आपूर्ति बहल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इसके बाद भी पूरे दिन बिजली के आने-जाने का क्रम चलता रहा।लोगों का कहना है कि कभी मेन लाइन में ब्रेकडाउन तो कभी फीडर...