नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। लेकिन उससे ठीक 10 घंटे पहले, शक के घेरे में आए डॉ. उमर उन-नबी कार से कम से कम दो बार बाहर निकला। दोनों बार वो बिना मास्क के दिखा था। पहला मौका कनॉट प्लेस में और दूसरा तुर्कमान गेट के पास। जांचकर्ताओं के मुताबिक, ये दोनों घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए, जो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम को उमर के शहर भ्रमण का पूरा रोडमैप दे रहे हैं।सुबह 8 बजे से शाम 6:52 तक का खतरनाक रूट उमर ने दिल्ली में एंट्री बदरपुर बॉर्डर से सुबह करीब 8 बजे की। फिर दक्षिण, मध्य, पूर्व और उत्तर दिल्ली होते हुए हुए कार लाल किले के करीब पहुंची और शाम 6:52 पर ब्लास्ट हो गया। रास्ते में 25 से ज्यादा सीसीटीवी पॉइंट्स ने कार की हरकतें रिकॉर्ड कीं। हरियाणा के मेवात में ...