गिरडीह, नवम्बर 17 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के बैरिया पंचायत स्थित बालोसर फुटबॉल मैदान में सवेरा फाउंडेशन और आशा की किरण के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खटोरी पंचायत के पांच गांव तथा बैरिया पंचायत के पांच गांव के किशोर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद देवरी प्रतिनिधि दिनेश कुमार राणा ने किक मारकर मैच का उद्घाटन किया। मौके पर पंसस अविनाश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार यादव, अनिल यादव तथा खटोरी पंचायत प्रतिनिधि एवं बेलकुशी वार्ड सदस्य मनोज कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने टूर्नामेंट के माध्यम से बच्चों में खेल भावना, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी सवेरा फाउंडेशन के प्रतिनिधि संजय कुमार पाण्डेय, रवि प्रकाश...