मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वार्ड 34 में 23 जगहों पर जलापूर्ति पाइपलाइन लीकेज से 10 गली-मोहल्लों में घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इनमें पड़ाव पोखर, बैंकर्स कॉलोनी, कुम्हार टोला, दास गली, टाइगर गली, कुम्हार टोला, सादपुरा, शंकरपुरी, नीम चौक व अन्य शामिल हैं। एक माह से अधिक समय से छह हजार से अधिक आबादी पानी को लेकर परेशानी झेलने को विवश है। शंकरपुरी निवासी सतीश कुमार सोनू, सागर चौधरी, गणेश झा व अन्य ने बताया कि लीकेज पाइप से रोज पानी बर्बाद हो रहा है और घरों में लगे नल सूखे पड़े हैं। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर, जलापूर्ति के समय सड़क से लेकर नाले तक पानी बहता रहता है। पड़ाव पोखर से सटे खटाल के पास जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कोताही में ठेकेदार डीबार, ...