कोडरमा, मई 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। पुलिस की ओर से शराब के विरुद्ध गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत कोठीयार के जंगलों में छापेमारी कर 10 क्विंटल जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। इसके अलावा इस दौरान 15 भट्ठी को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगी। छापेमारी अभियान में बृजनंदन प्रसाद, रंजीत सिंह, दाऊद पावारिया सशस्त्र बल व स्थानीय चौकीदार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...