बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- खुर्जा रोड स्थित एक निजी होटल में 17 नवंबर को जनपद आयुर्वेद सम्मेलन एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के तत्वावधान में 10 क्रेडिट पॉइंट के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद सीएमई का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को यमुनापुरम स्थित समता आयुर्वेदिक सेंटर पर जिला आयुष समिति के सदस्य, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं क्षारसूत्र तथा पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कुमार कौशिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सकों को अपना पंजीकरण नवीनीकरण करने के लिए भारत सरकार ने क्रेडिट पॉइंट लेने की एक नई व्यवस्था शुरु की है। जिसको करीब हर राज्य में शुरू किया जा चुका है। पंचकर्म चिकित्सा उनकी नवीनतम तकनीकों से उपस्थित चिकित्सकों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। बैठक में जनपद आयुर्व...