बस्ती, मई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सोमवार को जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा की अध्यक्षता में हुई। 10 मई को होने वाले जिला कार्यसमिति के चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। काफी संख्या में शिक्षकों ने संघ की सदस्यता लिया। प्रदेश संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह को बस्ती मंडल का मांडलिक मंत्री मनोनीत किए जाने पर शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया। चंद्रिका सिंह ने प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए स्वागत के लिए शिक्षकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संघ ने जो जिम्मेदारी दिया है उसका निष्ठा से निर्वहन करूंगा। शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उसके निदान तक हर स्तर से लड़ाई जारी रहेगी। बब्बन पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, कुलदीप द्विवेदी, तरुण कन्नौजिया, भास्कर दूबे, वीरेंद्र श...