जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर। ओम कांवरिया सेवा संघ के शिविर का उद्घाटन 10 जुलाई को सुल्तानगंज और देवघर के रास्ते में स्थित सूईया में होगा। इस शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे बिरसानगर निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि शिविर की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 8 जुलाई को जमशेदपुर, बेगूसराय, लखनऊ आदि स्थानों से समान लेकर ट्रक रवाना हो जाएंगे। 9 तारीख को वहां तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि 10 की सुबह उद्घाटन होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में 30 लोग 24 घंटे कांवरियों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। शिविर के भीतर 350 लोगों के सोने की व्यवस्था की गई है, जबकि आने वाले सभी लोगों का स्वागत होगा और उनकी हर संभव सेवा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...