मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच 10 दिसंबर को चालक सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। शनिवार को डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने परीक्षा को लेकर ड्यूटी पर लगाये गये दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीयों एवं कर्मियों के साथ डीआरडीए सभाकक्ष में बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार आगामी बुधवार को परीक्षा का आयोजन एकल पाली में कराया जा रहा है। परीक्षा का समय दिन 12-2 बजे तक होगा। सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 में परीक्षा सेंटर पर रिपोर्ट करना है। सुबह 10.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी। सदर अनुम...