नई दिल्ली, जून 13 -- बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को BSE में 9334.15 रुपये पर बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर सोमवार 16 जून 2025 को एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अप्रैल में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:2 के रेशियो में शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की घोषणा की थी। कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 16 जून फिक्स की है। निवेशकों के लिए शुक्रवार 13 जून, बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए योग्य होने का आखिरी दिन था। हर शेयर पर 4 बोनस शेयर बांट रही है कंपनीबजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) अपने शेयरधारकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी निवेशकों को हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2016 में निवेशकों को ...