फतेहपुर, जून 14 -- बिहार के गया में पहाड़पुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई है। युवती ने दस के नोट पर आई लव यू जान और दो मोबाइल नंबर लिखा और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। यह नोट युवती के शव के पास से मिला है। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया गया है। युवती उजले रंग का पैजामा और मेहंदी रंग की समीज पहनी थी। युवती फतेहपुर थाना क्षेत्र के भंवारीखुर्द गांव की रहने वाली थी। पहाड़पुर स्टेशन और ढाढ़र नदी रेल पुल के बीच की यह घटना है। बताया गया है कि गया-कोडरमा रेल सेक्शन में स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आगे अप रेल लाइन में रेल किलोमीटर संख्या 435/5ए के पास ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई। इसके बाद वहां देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहाड़पुर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान एनके नीरज औ...