प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज। बिजली विभाग के नए अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। हॉट स्पाट एरिया छोटा बघाड़ा, राम प्रिया रोड, एनी बेसेंट पुलिस चौकी आदि क्षेत्र में पुलिस के साथ गहन चेकिंग की गई। इस दौरान 383 उपभोक्ता के यहां जांच की गई। इस ऑपरेशन में 20 उपभोक्ताओं के घर के बाहर मीटर लगाया गया। जबकि छह के घर पर स्मार्ट मीटर लगा। 20 उपभोक्ताओं ने 3.89 लाख रुपये बकाया बिल जमाया। वहीं, 10 बड़े बकायेदार के यहां बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। वहीं आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...