चित्रकूट, दिसम्बर 11 -- चित्रकूट। संवाददाता आगामी 13 दिसंबर शनिवार को जिले के 10 केन्द्रों में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। इस बार 3415 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रधानाचार्य राजेश बाबू ने बताया कि कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। सीआईसी में कर्वी नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के 613 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह आदर्श इंटर कालेज मानिकपुर में 312, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मानिकपुर में 144, त्यागी इंटर कॉलेज ऐचवारा में 341 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मऊ क्षेत्र में पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज 432, जीआईसी बरगढ़ 158, पालेश्वरनाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी 432, जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी में 280 बच्चें परीक्षा में शामिल होंगे। रामनगर क्षेत्र के बच्चे तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर 480 वगोस्वामी इंटर कॉ...